रायपुर : कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत रायपुर पहुंचीं है, उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “क्या आपको लगता है कि इस देश में निष्पक्ष चुनाव हो रहे हैं? महाराष्ट्र में जहां वयस्क आबादी 9.54 करोड़ है, वहां पर 9.70 करोड़ लोग कैसे वोट डाल सकते हैं? पिछले 5 सालों में 32 लाख मतदाता जुड़े और 5 महीने में 49 लाख मतदाता जुड़ गए। 

जब हमने वीडियोग्राफी की मांग की तो चुनाव आयोग ने नियम ही बदल दिए…ऐसी बहुत सी बातें हैं जो देश की चुनाव प्रक्रिया को लेकर चिंता पैदा करती है…राहुल जी ने जो बाते कही वो एक नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उनका कर्तव्य है कहना, अगर वह ये बाते नहीं कहते तो गलत होता।”

आगे कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “इस देश में आधा सच और पूरा झूठ बोलने का एक ट्रेंड चल गया है क्योंकि झूठ जोर से बोला जाता है तो सब उसे दिखाने के लिए मजबूर हो जाते हैं तो हमें लगा सत्य भी उतना ही हुंकार के साथ बोलना चाहिए और मैं यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए आई हूं आशा करती हूं कि हम सब आप लोगों से थोड़ी देर मिलेंगे क्योंकि कुछ बातें इस देश के सामने, आपके माध्यम से जनता के सामने आना जरूरी है। हम पूरे देश में ये प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं और आज मैं रायपुर में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को आगे बढ़ाऊंगी।”