कोरबा में मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत दादर देहान पारा में एक नवविवाहिता ने घर पर फांसी लगाकर जान दे दी।मृतक 28 वर्षीय पूनम यादव ने ये घातक कदम उठाया है। जहां परिजनों की सूचना पर मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार कर आगे की कार्यवाही शुरू की। चुकी मामला नव विवाहिता से जुड़ा हुआ था इस लिए तहसीलदार के समक्ष बयान दर्ज किया गया।
बताया जा रहा है कि भलपहरी निवासी पूनम यादव का विवाह 2021 में कोरबा दादर निवासी लहा यादव के साथ हिन्दू रितु रिवाज के साथ हुआ था।शादी के बाद दोनों सुखी थे अच्छा सुखमय जीवन जी रहे थे। बताया जा रहा है की शादी के एक साल बाद जब बच्चा नही हुआ तो उसके बाद पूनम को उसका पति और घर वाले पीट पीछे बुराई करने लगे और उसे ताना मारने लगे। ये सिलसिला चलता रहा जब सारी हदे पार हो गई तब उसने फांसी लगाकर जान दे दी।
बताया जा रहा है कि रविवार की रात पूनम का पति रात को घर आया और खाना खा कर अपने कमरे में न जा कर के बाहर रूम में सो गया और पूनम अकेले अपने कमरे में सोने चले गई।सोमवार की सुबह जब काफी समय बीत जाने के बाद भी वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो अनहोनी की आशंका हुई तब खिड़की से देखा तो घर के म्यार में फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी।
सूचना पर पहुंची मानिकपुर चौकी पुलिस ने मृतिका के मायके वालों को भी बुलाया और उनका बयान दर्ज किया गया जहां उन्होंने बताया कि उसकी बेटी को उसका पति और घर वाले बच्चा नहीं होने की बात कह कर प्रताड़ित करते थे और उसका पति उसके साथ मारपीट करता था जिससे वह बेहद परेशान थी कहीं ना कहीं उसके साथ कोई घटना घटी है और उसे मार कर टांग दिया गया होगा। मानिकपुर चौकी में पदस्थ ए एस आई सुदामा पाटले ने बताया कि मृतिका पूनम के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है वही जो बातें सामने आई है उसे लेकर जांच कार्यवाही आगे की जाएगी।