भारत में 24 मई से एनसी क्लासिक भालाफेंक टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। इसमें नीरज चोपड़ा जैसे स्टार खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे। खास बात ये है कि नीरज ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान के जैविलन प्लेयर अरशद नदीम को भी बुलाया था। लेकिन उन्होंने भारत आने से मना कर दिया है और नीरज के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। अरशद ने बताया है कि वह इस दौरान दूसरे टूर्नामेंट में व्यस्त रहेंगे।

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे अरशद नदीम

पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम ने कहा कि एनसी क्लासिक टूर्नामेंट 24 मई को है जबकि मैं 22 मई को एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए कोरिया रवाना हो जाऊंगा। उन्होंने कहा कि वह 27 से 31 मई तक कोरिया में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। इसी वजह से वह एनसी क्लासिक जैवलिन टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

नीरज ने भेजा था न्योता

नीरज चोपड़ा ने मीडिया से वर्चुअल बातचीत में कहा था कि मैने अरशद को न्योता भेजा है और उसने कहा कि अपने कोच से बात करके वह जवाब देगा। अभी तक उसने भागीदारी की पुष्टि नहीं की है। जैवलिन के किसी भी इवेंट में जब भी नीरज और अरशद हिस्सा लेते हैं, तो सारी दुनिया के फैंस की निगाहें इस पर होती हैं।

अरशद नदीम ने जीता था गोल्ड

पेरिस ओलंपिक 2024 में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता था, तब उन्होंने 2.97 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो फेंककर इतिहास रच दिया था, जबकि भारत के नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड अपने नाम किया था। वह जैवलिन में दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।