महासमुंद : महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि युवक की लाश घर के बिस्तर में लहूलुहान हालत में मिली है। घटना की सूचना मिलते ही बसना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बीती रात की बताई जा रही है। आज घर में पड़ोसियों ने खून से सनी 19 वर्षीय युवक की लाश देखी और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मृतक युवक की पहचान कमलदास मानिकपुरी, पिता धर्मदास मानिकपुरी के रूप में हुई है। वही मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान भी मिले है। फिलहाल पुलिस इस पूरे हत्याकांड की जांच कर रही है।