कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और मर्डर के बाद से देशभर में आक्रोश का माहौल है। इसे लेकर पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मामले में आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से भी सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है। इस अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है।
दरअसल आईएमए ने आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की सदस्यता निलंबित कर दी है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में घटी इस घटना पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने इस मामले पर सख्त बयान देते हुए कहा कि वह इस घटना से निराश और भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों से वह व्यथित हैं। बस अब बहुत हो गया।