ओम शिव एंड कंपनी के युवा संचालक, राष्ट्रीय रजक महासंघ भारत के युवा अध्यक्ष, छतीसगढिया सर्व समाज युवा कार्य. अध्यक्ष राजा निर्मलकर से श्रीलंका के व्यापारियों ने सौजन्य मुलाकात कर व्यापारियों द्वारा रायपुर छत्तीसगढ़ भारत से हरी सब्जी उच्च किफायती कारोबार औऱ निर्यात करने के विषय में चर्चा किया। इस दौरान राजा निर्मलकर ने अपनी कम्पनी के भारत के अलावा विदेशों में हरी सब्जियों के निर्यात के विषय मे श्रीलंकाई प्रतिनिधि मंडल को विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान कौशल सुमेरसेन ,अमित गुणवर्धने ,भोविन राजपक्षे, जानिल विक्रम सिंधे ,विशेषरूप से रायपुर वी.एन. आर.सीड के विदेश बाजार अधिकारी सलील श्रीवास्तव उपस्थित थे !