नटवर लाल की रिपोर्ट
कोरबा -जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवराबस्ती के कुछ पांच छः युवक अपने अपने बाइक पर ब्लॉग बनाने के नाम से निकलते हैं तेज रफ्तार बाइक चलाते वक्त सामने से एक और युवक की मोटर साइकिल से जोरदार टक्कर होती है जिसमे कुसमुंडा गेवराबस्ती में रहने वाले युवक मोहनीश कर्ष कि मौके पर ही दर्री पाइप लाइन रास्ते में मौत हो जाती है ,सामने वाले युवक के जांघ में गंभीर चोटें आई है , सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मोहनीश कर्ष पिता अनिल कुमार कर्श नया मोटरसाइकिल हाल मे लिया था ।।