कोरबा – जिले के कुसमुंडा गेवराबस्ति में बरसात का पानी रोड पर आने से आवागमन बाधित हो गई , लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आसपास के दुकानों में भी पानी भर गया ,जिसकी मुख्य वजह सड़क किनारे बनी नाली है जो काफी दिनों साफ नही हुई है, जहां पानी निकलने का कोई दूसरा साधन नहीं है, ये सड़क गेवराबस्ती मुख्य हनुमान चौक से खोडरी बाता बिरदा होते बिलासपुर भी जाती है,ये जो तस्वीर आप देख रहे हैं,ये हनुमान मंदिर चौक से 200 मीटर की दूर का नजारा है, जहां गेवराबस्ती स्कूल अंदर भी पानी भर गया है ,निगम द्वारा नाली की साफ सफाई नही कराई गई है, नाली में कचड़ा भरा पड़ा है, बरसात का पानी इसलिए सड़को के ऊपर आ जाती है , क्षेत्र के लोगों को इस समस्या अक्सर सामना करना पड़ता है, हमारे टीम से बात करते हुए छत्तीसगढ़ हेल्पिंग टीम द्वारा इस समस्या से छुटकारा पाने नगर निगम नगर पालिका में एक अल्टीमेटम दिया जाएगा , जिससे जल्द से जल्द नाली का साफ सफाई किया जाए, इस समस्या से क्षेत्र को को निजात मिल सके।।