उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में रेल हादसा होने से टल गया। यहां के मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की शंटिंग कर रहे इलेक्ट्रिक इंजन का अचानक ब्रेक फेल हो गया। मालगाड़ी के इंजन का ब्रेक फेल होने से गाड़ी रुक नहीं पा रही थी। ब्रेक फेल इंजन को पटरी से बेपटरी करके रोका गया। इस हादसे में मालगाड़ी के चालक को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है।
मालगाड़ी का इंजन इलेक्ट्रिक था, जिसके कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ये घटना शनिवार को तब हुई, जब मालगाड़ी का इंजन शंटिंग करते हुए मानिकपुर रेलवे जंक्शन स्टेशन से प्रयागराज के आउटर की तरफ जा रहा थी। इस दौरान मालगाड़ी के ड्राइवर ने इंजन में ब्रेक लगाया, तो पता चला कि ब्रेक फेल हो गया है। मालगाड़ी को लगभग 15 फीट आगे तक जमीन में धंसा कर रोका गया।