नटवरलाल की रिपोर्ट
कोरबा – जिले के कुसमुंडा खदान से लेकर जीएम कार्यालय तक में नौकरी की मांग को लेकर गहमा गहमी के बीच आज कुसमुंडा क्षेत्र के भूविस्थापितों द्वारा एसईसीएल कुसमुंडा जीएम एवम कोल डिस्पेच में लगी जय अम्बे कंपनी का आभार जताया गया। कुसमुंडा खदान प्रभावित भूविस्थापितों का कहना है कि उनके द्वारा कुसमुंडा क्षेत्र की ठेका कंपनियों में लगातार रोजगार की मांग की जा रही थी, जिस पर आज कुसमुंडा जीएम राजीव सिंह की अध्यक्षता में बैठक रखी गई जहां कोल डिस्पेच का कार्य कर रही जय अम्बे कम्पनी द्वारा शत प्रतिशत रोजगार देने की बात पर सहमति बनी है,जिसके लिए जीएम कुसमुंडा के साथ साथ जय अम्बे कंपनी का सभी ने एक स्वर में आभार जताया। ग्राम खोडरी व गेवरा बस्ती के भूविस्थापीत नेताओं ने आगे कहा बीते कुछ वर्षों में कुसमुंडा खदान में बाहरी लोगों से पैसे का लेनदेन कर उन्हे यहां ठेका कंपनियों में काम पर रखा गया था, वहीं क्षेत्र के खदान प्रभावित बेरोजगार लोग दर दर भटक रहे थे,जिसे लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा था,जिस पर आज सफलता मिली है,असली खदान प्रभावित लोगों को रोजगार मिल रहा है। जिसके लिए एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन का सभी ने आभार जताया है।