जांजगीर चांपा जिले के ग्राम हीरागढ़ टुरी में गर्भवती महिला रूखमणी कश्यप की गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत हुई थी। पुलिस ने आरोपी झोलाछाप बंगाली डॉ.ध्रुवंतो सिकदार को  गिरफ्तार किया है घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी अनुसार,,नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम हीरागढ (टुरी) की नवविवाहित महिला रूखमणी कश्यप जोकि 4 माह की गर्भवती थी कुछ दिनों से उसके हाथ पाव में दर्द होते रहती थी। 

इसी बीच 1 सितंबर 2024 की रात लगभग 9 से 10 बजे की बीच पाव में  तेज  दर्द होने लगी थी जिसे देख परिजनों ने सिऊड गांव के बंगाली  डॉक्टर ध्रुवंतो सिकदार को बुलाया था। जांच के बाद बाद इंजेक्शन लगाया गया जिससे रुक्मणी कश्यप की तबीयत बिगड़ने लगी तेज बुखार के साथ तेज खांसी और नाक मुंह से खून निकलने लगा जिसे देख परिजनों द्वारा उचित इलाज के लिए नवागढ़ सीएससी अस्पताल लेकर पहुंचे इस दौरान डॉक्टर ने जांच उपरांत रुक्मणी कश्यप को मृत्यु घोषित किया। 

सूचना पर नवागढ़ थाने में मार्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमे शार्ट पीएम रिपोर्ट में गर्भवती महिला रूखमणी कश्यप की गलत इंजेक्शन लगाने के कारण मौत होने की जानकारी दी गई।  नवागढ़ थाने में धारा 105 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी बंगाली डॉक्टर ध्रुवंतो सिकदार को उसके निवास सिऊड़ से गिरफ्तार किया कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है आरोपी के कब्जे से फर्जी दस्तावेज भी बरामद किया गया है।