आज अनंत चतुर्दशी के दिन सभी गणेश पंडालों में हवन पूजन का कार्यक्रम रखा गया, उसी क्रम में धरमपुरा के श्री श्री रामराज परिवार गणेश उत्सव समिति ने भी हवन पूजन कराया साथ ही पूरे गांव में भंडारे का आयोजन किया गया, देखने वाली बात ये थी कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में जहा सब खड़े खड़े खाना खाते हैं वही यह अपनी संस्कृति और धरोहर को महत्व देते हुए सभी को पंगत में बैठकर पत्ता में भोजन कराया गया। समिति के अध्यक्ष तामेश निर्मलकर ने बताया कि सबको बैठकर भोजन करने में काफी व्यवस्था में ध्यान देना रहता है लेकिन गांव के सभी युवा साथी और महिलाओं के सहयोग से आयोजित सफल हो जाता है, समिति के उपाध्यक्ष देवेंद्र साहू बताया कि विगत कई वर्षों से ऐसा कार्यक्रम करते हुए आ रहे है इस वर्ष लगभग 2000 लोगो को बैठा कर भोजन कराया गया जिसमे गांव के सभी युवा साथी बुजुर्ग और महिलाओं का पूर्ण सहयोग रहता है