कोरबा : छत्तीसगढ़ में वैसे तो आए दिन मानव-हाथी संघर्ष की खबरें आती है. कभी जंगली हाथी जंगल से लगे गांव में घुस जाते हैं तो कभी ग्रामीणों के जंगल में जाने से हाथी उनपर हमला कर देते हैं. लेकिन आज कोरबा के कटघोरा वन मंडल से एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. जंगल के कुछ हाथी अपने रहवास में चैन की नींद सो रहे हैं.

गौरतलब है कि कोरबा कटघोरा वन मंडल में 7 वन परिक्षेत्र आते हैं, जिसमें 4 वन परिक्षेत्र केंदई, पसान ,ऐतमा नगर और जटगा में 4 सालों से 48 हाथी जमे हुए हैं.

इस खूबसूरत लम्हे का फोटो और वीडियो केंदई रेंज के बीट गार्ड अशोक श्रीवास ने चोटिया बीट में अपने ड्रोन कैमरे में कैद किया है. क्षेत्र में लगभग 48 हाथियों का रहवास है, जिनमें से कुछ हाथी आराम करते देखे गए हैं.