बरपाली: करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पुरेना,खरहरी वाटरशेड नाबार्ड द्वारा आयोजक ग्राम बरतोरी विकास शिक्षण समिति ( GBVSS)तत्वावधान में एक दिवसीय कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था जिसमें 50से अधिक किसानों भाई बहनों ने अपनी उपस्थिति देकर प्रशिक्षण का लाभ उठाया । किसानों को उन्नत तकनीक से खेती करने एवं जैविक तरिके से खेती करने एवं इसके लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।साथ ही मेट्रोलाजिकल डेटा सहित मेघदूत व प्लांटिक्स एप की विस्तृत जानकारी दिया गया ।उन्नत तकनीक कृषि करने के विषय मे बताते हुए आमंत्रित अतिथियों के द्वारा जैविक खेती करने हेतु जोर दिया गया ।प्रशिक्षण में आमंत्रित अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं कृषक ट्रेनर श्री जी.डी. मिश्रा द्वारा जीवा अमृत बनाने एवं उसके उपयोग और लाभ की विस्तृत जानकारी दी गई ।वहीं कृषि विस्तार अधिकारी श्री आर. के. ताड़िया द्वारा प्लांटिक्स ऐप की जानकारी देते हुए कहा कि सभी किसान इस ऐप के माध्यम से स्वयं कृषि डाक्टर बन जाएंगे । आपअपने रोगी पौधे की फोटो इस ऐप से खिंच कर जैसे ही लोड करेंगे तो तुरंत ही आपको उसके रोग एवं इलाज की पुरी जानकारी आप को हो जाएगा ।और कृषि विस्तार अधिकारी रजनीश जी द्वारा मेघदूत ऐप की जानकारी देते हुए कहा कि इस ऐप से किसानों को अपने क्षेत्र के मौसम की पुर्वानुमान हो जाएगा ।जिससे किसानों को बहुत लाभ होगा ।वहीं श्री खगेश पटेल जी(Agri Expert technical)के द्वारा संचालन करते हुए श्रीविधि द्वारा खेती करने कीपुरी जानकारी दी गई।नवापारा कार्यालय से आये हुए श्री डालेश्वर कश्यप एवं रितिकगोयल ने किसानों को प्रोजेक्ट के माध्यम से उन्नत कृषि संबंधित चलचित्र द्वारा दृश्य दिखाया गया।और किसानों को पुरेना के जागरूक किसान श्री रामनुज गबेल जो इस वाटरशेड के अध्यक्ष हैं उनके द्वारा श्रीपद्धति से खेती किया गया है जहां किसानों फिल्ड विजिट करवाया गया जिसे किसानों ने खुब सराहा एवं खुद भी इस पद्धति से खेती करने की इच्छा जाहिर किए।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए सभी वाटरशेड के सम्मानित पदाधिकारियों सहित यहाँ के स्टाफ गण बढ चढ कर साथ दिए एवं जानकरिया देकर किसानों को जागरूक किए ।नाबार्ड के पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों के माध्यम से कीट ब्यधि के रोक थाम हेतु कीटनाशक कोरांडा एवं चिपको नामक दवाओं का सभी किसानों को फ्री वितरण भी करवाय गया ।अंत में वाटर शेड के पदाधिकारी श्री लक्ष्मण दास जी द्वारा सभी किसान भाई बहनों सहित अतिथियों का आभार प्रकट किया ।