ओंकार यादव की रिपोर्ट
कोरबा -राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक सप्ताह का शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम 22 से 28 जुलाई तक सभी शालाओं में आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत शासकीय प्राथमिक शाला सोनपुरी में प्रथम दिवस टीएलएम दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें शिक्षकों के साथ मिलकर बच्चों ने सहायक शिक्षण सामग्री निर्माण किया। कक्षा पहली और दूसरी के बच्चे जादुई पिटारा बनाकर बहुत आनंदित हुए। उपस्थित नागरिकों को ई जादुई पिटारा के विषय में बताया गया। चित्रकारी और हाथों की उंगलियों में पेंटिंग बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिए। इसी के साथ शाला में गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें शाला के पूर्व छात्र और युवा समिति सोनपुरी के सदस्यों ने शाला को 3 नग डस्टबिन भेंट किया। समिति के सदस्यों में संतोष पटेल, रामनाथ पटेल, बंधन सिंह पटेल और राजेश पटेल उपस्थित थे। ग्राम के नागरिक भगत, कार्तिक पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रमला यादव, शिक्षक अरुण कुमार साहू, अनिल कुमार कैवर्त, अर्चना सिंह, सफाईकर्मी गोपाल यादव, स्वसहायता समूह से अगहन बाई, कौशिल्या बाई उपस्थित थे।

