कोरबा / जिले के कुसमुण्डा क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा बस्ती में स्वयं सेविका बहनों ने गुरुपूर्णिमा मनाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वयं सेविका वर्गाधिकारी सरस्वती गभेल दीदी और शिशुमंदिर की दीदियां और छात्राओं तथा कुसमुंडा एकता महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती नीतू शर्मा और प्रेरणा महिला मंडल की अध्यक्षा उमा सोनी उनके सदस्यों ने भी सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया।सरस्वती दीदी ने सभी बहनों और छात्रों को गुरु की महिमा और गुरुपूर्णिमा के महत्व को बताया। स्वयंसेविका समिति द्वारा गुरुपूर्णिमा में भगवाध्वज को गुरु मानकर ध्वज प्रणाम तथा समर्पण क्यों किया जाता है।समर्पण में हम तन,मन और धन तीनों द्वारा हम देश की सेवा कर सकते है।स्वच्छता ,वृक्षारोपण,किसी जरूरतमंद लोगों की मदद करना गौ सेवा सभी देशहित के कार्य समर्पण की श्रेणी में आते हैं।त्याग और देश सेवा की भावना छात्रों और बहनों में कैसे जागृत करें और एकत्रीकरण हेतु शाखा लगाए ये दीदी ने सभी की समझाया।ध्वज लगाने और निकालने का कार्य एकता महिला मंडल की अध्यक्षा और स्वयं सेविका नीतू शर्मा ने किया। शिशु मंदिर की आचार्य और स्वयं सेविका श्रीमती हेमा शर्मा और खगेश्वरी चंद्रा ने विद्यालय में गुरुपूर्णिमा आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई। विद्यालय की सभी दीदियों और छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में और छात्रों ने तन मन धन से समर्पण और सहयोग दिया।
अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया और आगे भी स्वयं सेविका और संघ के कार्यों में सहयोग की अपेक्षा के साथ कार्यकम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *