कोरबा : जिले के कुसमुंडा गेवरा बस्ती स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में जिला स्तरीय संस्कृति महोत्सव — मे हुए बौद्धिक, एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता– सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडा में दिनांक 01 10 2024 दिन मंगलवार को जिला स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया,
सांस्कृतिक महोत्सव के शुभारंभ में मुख्य अतिथि– माननीय श्री -नृसिंह बेहरा जी ( शिवाजी उपनगर संघ चालक ), अध्यक्ष के रूप में श्री बजरंग पटवा -( प्राचार्य सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा परियोजना ), एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में- कोरबा जिला के जिला प्रतिनिधि माननीय श्री अर्जुन पटेल जी, समिति के सह सचिव श्री श्रवण यादव जी, संस्था के प्राचार्य — श्री चिंतामणि कौशिक जी मंच पर उपस्थित थे!
मां सरस्वती, ॐ, एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

संस्था के प्राचार्य – श्री चिंतामणि कौशिक ने प्रतिवेदन- मे बताया कि कोरबा जिला के -9 विद्यालय -विद्युत मंडल,सीतामढ़ी,पुराना बस स्टैंड, गेवरा परियोजना, बलगी, राजगामार, प्रगति नगर, ढेलवाडीह, एवं कुसमुंडा विद्यालय से 186 भैया बहिन,एवं संरक्षक आचार्य उपस्थित हुए

इस सांस्कृतिक महोत्सव में- शिशु, बाल, तरुण, एवं किशोर वर्ग के भैया बहनो – द्वारा व्यक्तिगत गीत, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला, एकल भजन, तात्कालिक भाषण, प्रश्न मंच, कथा कथन, तबला वादन, शास्त्रीय संगीत, एकल अभिनय, मूर्ति कला, स्वरचित कविता, वंदे मातरम गायन, मानस प्रथमाक्षरी, एवं आचार्य पत्र वाचन – जिसमें – आचार्य एवं दीदी जी द्वारा-” हमारा परिवार भारतीय संस्कृति के केंद्र कैसे बने” इस विषय पर अपना पत्र वाचन प्रस्तुत किए प्रश्न मंच एवं एकल अभिनय – ने सबके मन को मोह लिया

प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त भैया बहनो को शील्ड एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया,
इस सांस्कृतिक महोत्सव के प्रभारी- श्री शांतिलाल राठौर ने आभार ज्ञापित करते हुए सबको धन्यवाद ज्ञापित किया
इस पूरे कार्यक्रम का संचालन श्री दीपचंद जंघेला आचार्य जी कर रहे थे
समस्त आचार्य परिवार,निर्णायक,एवं समिति के सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा उक्त जानकारी मीडिया प्रमुख श्रीमती हेमलता शर्मा दीदी जी और श्री सुरेश सोनी नें दी!