कोरबा – जिले के कुसमुंडा खदान से इस वक्त की बड़ीब्रेकिंग खबर निकलकर सामने आ रही है मिली जानकारी के अनुसार कुसमुंडा खदान अंदर 29 नंबर कोल स्टॉक में तैनात त्रिपुरा स्टेट राइफल के जवान आजाद सिंह ने खुद को अपने बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है बताया जा रहा है कि एक के बाद एक लगातार 10 गोली जवान को लगी है उसके बाद उसके शव के ऊपर बंदूक टिका हुआ है ,बड़ा सवाल यह भी है की कैसे एक व्यक्ति अपने अप को ही 10 गोली मार सकता है ,

फिलहाल यह जांच का विषय है की ये हत्या है आत्म हत्या ,अभी तक कोई भी अन्य व्यक्ति बंदूक को निकालने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है फिलहाल घटना की सूचना एस ई सी एल की उच्च अधिकारियों को दी गई है। वहीं कुसमुंडा पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई है इस घटना के बाद से अफरा तफरी का माहौल है मौके पर बड़ी भीड़ जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एफसीएल की टीम को बुलाया गया है फिलहाल जांच उपरांत थी पूरी घटना की स्पष्ट जानकारी सामने आ पाएगी वहीं जवान ने किस परिस्थितियों में आत्मघाती कदम क्यों उठाया , इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।

Oplus_131072