कोरबा – जिले के गेवरा दीपका एस ई सी एल में नियोजित ठेका कंपनी केसीसी कलिंगा कम्पनी द्वारा स्थानीय बेरोजगार लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर पैसों की मांग की जा रही है अतः बाहरी लोगों को बतौर ड्राइवर पैसा लेकर नौकरी दिया जा रहा है, जिसका विडियो भी हमारे चैनल पर आपको देखने मिलेगा, ग्राम नाराईबोध के भू विस्थापित भानु यादव ने बताया कि कलिंगा कम्पनी के मैनेजर ओम प्रकाश यादव व एमपी सिंह द्वारा पैसा लेकर बहार के लोगों को नौकरी पर रखा जा रहा है , तथा स्थानीय लोगों को ड्यूटी से बाहर निकालने का तथा उनको झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है, जिसे लेकर कलिंगा कम्पनी के खिलाफ भूविस्थापितों द्वारा पांच दिन का खदान बंद हड़ताल किया जाएगा , दिनांक 22/10/24 से 26/10/24 तक खदान बंद हड़ताल गेवरा दीपका में किया जाएगा।