कोरबा : उरगा थानांतर्गत तिलकेजा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। 38 वर्षीय गुरुदेव सिंह कंवर तालाब में मछली पकड़ने के दौरान डूब गया और उसकी मौत हो गई।बताया जा रहा है कि गुरुदेव सिंह को मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण वह तालाब में गिर गया और डूब गया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला और मर्ग पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच जारी है।