* कोरबा – एसईसीएल गेवरा ,कुसमुंडा, मानिकपुर, दीपका, के हजारो ठेका मजदूर 8.33% बोनस की मांग पर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा सकारात्मक पहल नहीं किया जा रहा है जिसके कारण दर्जनों कंपनियों के ठेका मजदूर दिनांक 26.10.2024 को सुबह 10:00 बजे से हजारों की जनसंख्या में सीएमडी कार्यालय बिलासपुर घेराव करेंगे कोयला उत्खन्न कार्य में सभी ठेका मजदूरों का 60-70% योगदान रहता है। तथा सभी अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य करते है। किन्तुठेका मजदूरों को 8.33% बोनस से वंचित किया जा रहा है ।कोल इंडिया की स्टैंडडाइजेशन कमेटी की बैठक दिनांक 29.9.20124 को दिल्ली में हुई जिसमें उपरोक्त संदर्भ में कहा गया की ठेका मजदूरों को बोनस दिया जाएगा । जिसे साफ़ तौर पर secl गेवरा दीपका कुसमुंडा द्वारा नकारा जा रहा है, दुर्भाग्य है कि जहा कोयला खदानों में अधिकतम कामगार जो काम करते हैं उनका उत्पादन में लगभग 60 से 70% का योगदान रहता है लेकिन उनके साथ गलत करते हुए प्रबंधक द्वारा यह कह कर बोनस नहीं दिया जाता है कि आप लोग कानूनी प्रावधान में नहीं आते इस पर संगठन का यह कहना है कि जब वह कानूनी प्रावधान में नहीं आते हैं तो वर्षों से जा जोखिम में डालकर कोयला उत्पादन में अपना भूमिका कौन से कानूनी प्रावधान तहत कर रहे हैं । इन सभी मुद्दों को लेकर कोयला कामगार ठेका मजदूर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं । 26/10/24 को बिलासपुर सीएमडी कार्यालय बिलासपुर का करेंगे घेराव।

