गरियाबंद: छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने अपने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।संघ की तीन सूत्रीय मांग हैं कि, मध्यप्रदेश सरकार के तर्ज पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 2058 सहकारी समितियों के कर्मचारियों को वेतनमान व अन्य सुविधाएं का लाभ दिया जावें। प्रत्येक समितियों को 3-3लाख रुपए प्रबंधकीय अनुदान दिया जावें।दूसरी मांग सेवानियम 2018 की आंशिक संसोधन करते हुए पुनरीक्षित वेतनमान लागू किया जावे।तीसरी मांग समर्थन मूल्य धान खरीदी वर्ष2023-24 में धान परिधान पश्चात हुई सम्पूर्ण सुखत मान्य करते हुए, आगामी धान खरीदी नीति वर्णित16.9में सुखत मान्य करने का प्रवधान करते हुए धान खरीदी एवं कमीशन, खाद, बीज,उपभोक्ता फसल बीमा आदि को चार गुना बढ़ोतरी कर राशन वितरण पर 500/ किलो क्षत्ति पूर्ति 5000 रु. की जावें।उक्त मांग पत्र वित्त मंत्री ओ.पी चौधरी के कार्यलय एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप जी के ओएसडी कांडे जी भी भेंटकर सौंपा गया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्षद्वय गोविंद मिश्रा जांजगीर चांपा, रामलाल साहू गरियाबंद ,प्रदेश सलाहकार प्रमोद यादव गरियाबंद, प्रदेश कार्यालय सचिव जय सपहा रायपुर,भानू प्रताप साहू आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे।