रायपुर : दीपावली से पहले एक और विभाग ने बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने तीन अलग अलग आदेशों में जनपद पंचायतों के सीएमओ से लेकर लिपिक तक 260 लोगों को इधर से उधर किए गए हैं।

इसमें कई कनिष्ठ लोगों को प्रभारी सीएमओ पदस्थ किया गया है। सभी को 10 दिनों में पदभार लेने कहा गया है । जबकि जीएडी के आदेश तीन दिन में कार्यभार लेने के हैं।

सैकडो कर्मचारियों का एक साथ ट्रांसफर, लिस्ट में सीएमओ से लेकर लिपिक शामिल