जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित गोपाल मेडिकल स्टोर में चोर ने धावा बोला है। गल्ले में रखे नकदी रकम 1.25 लाख रुपए की चोरी हुई है। बदमाश के चोरी करने का CCTV वीडियो भी सामने आया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी अनुसार, शिकायतकर्ता शरद गोपाल ने बताया कि वह मेडिकल स्टोर को रविवार की रात करीबन 9.30 बजे बंद कर घर चला गया। सोमवार को सुबह करीबन 8 बजे सब्जी खरीदने निकला था, इस बीच देखा की मेडिकल स्टोर के शटर का ताला टूटा हुआ था और कुछ ऊपर तक उठा हुआ था। चोरी की आशंका होने पर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू करने पर सीसीटीवी कैमरे को देखा गया। जिसमें एक चोर जोकि अपने चेहरे में नकाब पहने हुए रात के 1.18 बजे मेडिकल स्टोर का दरवाजा खोलकर शीशे की कांच को तोड़कर हाथ में टॉर्च और एक पेचकश नुमा हथियार को लेकर अंदर घुसा हुआ था।
5 मिनट के अंदर मेडिकल स्टोर के काउंटर में लगे दराज को खोलकर तलाशी करने लगा, जिसमें रखे 1.25 लाख रुपए को चोरी कर लिया। वहीं एक 3 लाख का चेक को भी आरोपी ने पार कर दिया। सिटी कोतवाली थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोर की तलाश में जुटी हुई है।