राजिम : जिले के छुरा विकासखण्ड के ग्राम मुड़ागांव में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्व, पंचायत, कृषि, क्रेडा, वन, स्वास्थ्य, पीएचई, महिला एवं बाल विकास, उद्योग, शिक्षा, आदिवासी विकास, विद्युत, श्रम, समाज कल्याण उद्योग, आयुर्वेद सहित अन्य विभागों द्वारा आमजनों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में लोगों के समस्याओं से सम्बंधित विषय पर स्थानीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती लक्ष्मी साहू ने कलेक्टर के सामने आवेदन देकर मांग रखी जिसमें ग्राम पंचायत पांडुका में पटवारी द्वारा स्वामित्व योजना के तहत अभी तक सर्व नही किया है।लोक अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति के काम बहुत धीमी गति से कर रहे हैं, जिससे गर्मी के दिनों में ग्रामीणजन पानी के तरस जाएंगे। पंचायतों में अभिशरण के कार्यों में जनपद पंचायत के इंजीनियर लेट करते हैं, जिससे क्षेत्र के सरपंच परेशान है। शिविर में अधिकांश आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। लंबी प्रक्रियाओं वाले एवं उच्च कार्यालयों के मार्गदर्शन से संबंधित आवेदनों के निराकरण के बारे में आवेदकों को अवगत कराया गया। शिविर में जिला अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को जागरूक होकर अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। शिविर में कलेक्टर दीपक अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। उन्होंने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। साथ ही हितग्राहियों को विभागीय योजना के तहत सामग्री वितरण कर मौके पर ही लाभान्वित किया। इस दौरान कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीणजनों की विभिन्न समस्याओं का एक ही स्थान पर त्वरित निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।