रायपुर – *संत श्री आशाराम जी गुरुकुल में मान्या गया 16 वा वार्षिकोत्सव*संत श्री आशाराम जी गुरुकुल में स्व. श्री सुरेश खंडेलवाल जी की स्मृति में 16 वा वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमे सभी पालक एवं पालक समिति के समस्त सदस्य गण उपस्थित रहे, कार्यक्रम का आभार गुरुकुल के प्राचार्य डॉ अनिता शर्मा द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथि गण एवं गुरुकुल समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।*कार्यक्रम में उपस्थित* श्री रामदयाल पाटीदार जी, श्री रवि कुकरेजा जी , श्री संतराम साहू जी, सुश्री अंकिता जी , श्री लेखराम साहू जी, श्री मति वीना वर्मा जी , श्री जयश भाटिया जी, श्री सुधीर खंडेवाल जी एवं पालक गण ।दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें नन्हे बच्चों द्वारा प्रेरणा दायक प्रस्तुति दी गई, जो कि पुराने खेलों की याद में, ओ माई फ्रैंड गणेश, हनुमान चालीसा, नशा मुक्ति, छत्तीसगढ़ की संस्कृति, हमर शुघ्घर छत्तीसगढ़, किरण देवी और अकबर, राम आएंगे आदि रहा ।