ग्राम पंचायत धरमपुरा में विधायक माननीय श्री मोतीलाल साहू ने किया लाखो रुपये का लोकार्पण एवं शिलान्यास श्री साहू जी ने निर्मलकर समाज भवन – 4.00 लाख,ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन इकाई कार्य – 4.28 लाख,शासकीय नवीन प्राथमिक शाला भवन – 16.10 लाख,शा. नवीन पूर्व माध्यमिक शाला – 5 लाख, शा. नवीन पूर्व माध्यमिक शाला में आहता निर्माण – 8.74 लाख,प्राथमिक शाला में अतरिक्त कक्ष निर्माण – 4.71 लाख,सामुदायिक भवन निर्माण कार्य – 6.50 लाख,रंगपंच निर्माण 1.35 लाख, आदि किया गया।

विधायक साहू जी ने कहा की भाजपा की सरकार है विकास के कार्य होते रहेंगे, अभी कुछ मांगे और आयी है उसको भी जल्द पूरा किया जायेगा साथ ही उन्होंने कहा की धरमपुरा के सभी नागरिको से बहुत प्यार है यहाँ बहुत से धार्मिक कार्य होते रहते है जिसमे मुझे आने का सवभाग्य मिलता है जैसा नाम है धरमपुरा वैसे ही यह गांव धर्म के कार्यो के लिए हमेशा आगे रहता है ।

इस कार्यकर्म में मुख्यरूप से गांव के सरपंच श्री गोपी राम जी यादव, जनपद सदस्य श्रीमति मीना हरीश साहू जी, उपसरपंच श्री परस साहू जी, ग्राम-सचिव श्रीगोपेन्द्र यादव जी एवं पंच गन उपस्थित रहे साथ ही माना मंडल से श्री रविंद्र ठाकुर जी , मेघु साहू जी , शिव यादव जी, भाजपा व्यसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यालय मंत्री एवं धोबी समाज (युवा प्रकोष्ठ ) प्रदेश महासचिव विनय निर्मलकर जी, भाजपा विछड़ा वर्ग मोर्चा माना मंडल अध्यक्ष एवं धोबी समाज (युवा प्रकोष्ठ) जिला अध्यक्ष नीरज निर्मलकर, टेमन साहू, गुलशन साहू, अशोक साहू, हरीश साहू, संकर साहू जी, महिला स्व:सहयत समूह की महिलाये एवं गांव के सभी नागरिक उपस्थित थे।