कोरबा – जिले के बाबा भोलेनाथ की नगरी कनकी में सावनि मेले का आयोजन हर वर्ष होती है , जहाँ भारी संख्या में श्रद्धालु कनकेश्वर बाबा का दर्शन करने दूर दूर से आते हैं , कहतें हैं जहां बाबा महादेव होते हैं वहाँ भूत पिशाच शैतान भी आते हैं ,वैसे ही कनकी धाम में कुछ असामाजिक तत्व भी आते हैं ,जो आम लोगों को परेशान करते हैं , अशांति भंग करने की कोशिश करते हैं ,उनको रोकने के लिए व शांति व्यवस्था बनाने के लिए, लिए ,अभी रात्रि में ड्यूटी पर तैनात हैं उरगा के थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा सर , हमारी छत्तीसगढ़ TIMES NOW की टीम भी कनकी पहुँची हुई है,अभी खबर लिखते तक का समय रात्रि के 1:29 बजे है ,और अभी से ही उरगा थाना के निरीक्षक रात्रि कनकी मंदिर ड्यूटी पर हैं ,थाना प्रभारी ने हमारे टीम के साथ बातचीत करते हुए बतलाया कि पिछले वर्ष पेट्रोल टंकी पर जमकर हंगामा हुआ था ,जिसमें 15 लोगों पर FIR हुआ था, उस समय वो वहाँ के थाना प्रभार में नही थे , उन्होंने कहा कि इस बार ऎसा कुछ नहीं होगा ,वर्मा जी ने कहा कि इस बार हम और हमारी पुलिस टीम ,श्रद्धालुओं के आने जाने वाले रास्तों पर कड़ी नजर रखेगी , व किसी भी प्रकार से शांति भंग नही होने देंगे , कोई भी ऐसा व्यक्ति जो शांति भंग या किसी श्रद्धालु से बत्तमीजी करता है ,तो पुलिस उस पर शख्त कार्यवाही करेगी ,किसी को अपकृत्य करने पर बक्सा नही जाएगा । कॄष्ण कुमार वर्मा जी रात्रि ड्यूटी पर हैं और मंदिर के ठीक निकट बाहर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं । साथ ही साथ गोदावरी कम्पनी के कर्मचारियों के द्वारा आज कनकी धाम में भोग भण्डारा का आयोजन भी किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *