कोरबा जिले के तिलकेजा स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय द्वारा जर्वे में सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन में सफाई अभियान चलाया गया तथा गांव की गली-गली घूमकर स्वयंसेवकों ने झाड़ू लगाई तथा इकट्ठे पड़े कूड़े को एकत्रित कर गलियों से बाहर खाली जगह पर डलवाया गया। स्वयं सेवकों ने सफाई कर यह संदेश दिया है कि ग्रामवासी भी अपने स्तर पर अपनी गलियों को किस प्रकार से साफ सुथरा रख सकते हैं। साफ सफाई होने से आगे आने वाले समय के मौसम में बीमारियों से बचा जा सकता है। इस दौरान स्वयंसेवकों ने ग्रामवासियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर मोहन लाल कंवर (व्याख्यात) पी एम श्री सेजेस तिलकेजा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की जरूरत है। रामचरितमानस की कई चौपाइयों का उदाहरण पर्यावरण से जोड़ते हुए पर्यावरण शिक्षा को छात्रों में आत्म जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री एल.पी.बरेठ सहित छात्र उपस्थित थे.
