‘कोरबा : बांकीमोंगरा थानांतर्गत ‘शांतिनगर में राजकुमार सिंह पिता स्व. श्रीराम सिंह निवासरत है। जो विष्णु शर्मा ट्रांसपोर्ट में मुंशी का काम करता है। वर्तमान में उसका ट्रांसर्पोटिंग का काम एसईसीएल ढेलवाडीह में चल रहा है। जहां अखिलेश सिंह उर्फ मल्लू, सोनू तिवारी व नीरज साहू द्वारा काम न करने की धमकी दी गई है। साथ ही घर पर आकर गाली गलौच व जान से मारने की धमकी की शिकायत राजकुमार ने पुलिस से की है। जिस पर पुलिस ने अखिलेश सिंह, सोनू प्तिवारी व नीरज साहू के खिलाफ धारा 296, 351 (2), 3 (5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि धमकी से वह भयभीत है।. किसी भी समय उसके मालिक विष्णु शर्मा और उस पर हमला किया जा सकता है।