इंटरनेट पर वायरल रहने वाले शिक्षक और यूट्यूबर अवध ओझा अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर दी है. उन्होंने सोमवार, 2 दिसंबर को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. और इसी दौरान अवध ओझा ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवध ओझा UPSC की परीक्षा पास करना चाहते थे. तैयारी में माता-पिता ने पूरा सपोर्ट भी किया. लेकिन ओझा को UPSC की मेंस परीक्षा में सफलता नहीं मिल पाई. इसके बाद उन्होंने पढ़ाना शुरू कर दिया. शुरुआत में उन्होंने प्रयागराज में अपने दोस्त के एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाना शुरू किया.

उन्होंने अपने पढ़ाने के तरीकों पर एक्सपेरिमेंट किए और इस आधार पर उनको लोकप्रियता मिली. इसके बाद वो कई बड़े कोचिंग संस्थानों के हिस्सा रहे. साल 2020 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और कई बार ट्रेंडिंग एल्गोरिथ्म में बने रहे. 

दिल्ली में राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. AAP ने इसके लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस से गठबंधन से इनकार किया है. AAP दिल्ली में अकेले ही चुनाव लड़ने की तैयारी में है. हालांकि, राष्ट्रीय स्तर पर आम आदमी पार्टी INDIA गठबंधन का हिस्सा है.