भारतीय संविधान के निर्माता एवं भारत रत्न महामानव बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 69 वीं महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज 06 दिसम्बर 2024 को रायपुर के कलेक्टर कार्यालय के सामने अम्बेडकर चौक पर पुष्पांजलि अर्पित कर विभिन्न समाजिक संगठनों ने अपनी श्रद्धांजलि दिया। VY Hospital के प्रबंध संचालक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय संघ चालक छत्तीसगढ़ – मध्यप्रदेश सुप्रसिद्ध चिकित्सक डा पुर्णेंद्रु सक्सेना जी, रायपुर दक्षिण के नव निर्वाचित विधायक श्री सुनील सोनी जी , ब्रैवरेज कार्पोरेशन लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सच्चिदानंद उपासने जी, पूर्व विधायक आरंग डा नविन मार्कंडेय जी, समाजिक समरसता महानगर रायपुर के प्रमुख चैतराम अग्रवाल जी ने कार्यक्रम में आकर संघ एवं भाजपा की ओर से पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया और बाबासाहेब डॉ अम्बेडकर जी को नमन करते हुए उनके बताये हुए मार्ग का अनुसरण करने का आह्वान किया ।”डा भीमराव अम्बेडकर साहब अमर रहे — अमर रहे ” भारतीय संविधान अमर रहे अमर रहे और जब तक सुरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा के नारों से परिसर गुंजत रहा ।

छत्तीसगढ़ीया सर्व समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश यदू जी, ने सभा को सम्बोधित किया और अपनी श्रद्धांजलि दिया,प्रदेश महासचिव श्री उमाकांत वर्मा जी , छ ग सर्व समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी जी ने सभा को सम्बोधित.श्री बी एस रावटे,कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज एवं छत्तीसगढ़िया सर्व समाज महासंघ ने भी सभा को संबोधित किया.प्रदेश संरक्षक श्री विनोद भारती जी, प्रदेश संरक्षक श्री के के खेलवार जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री परमेश्वर प्रसाद सांडे जी,प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री श्याम टांडे जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं गुरू घासीदास गृह निर्माण सहकारी समिति न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर के अध्यक्ष श्री शंकर सोनवानी जी, सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अग्रलाल जोशी, छत्तीसगढीया सर्व समाज महासंघ एवं सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी भी शामिल हुए

छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रदेश महासचिव श्री एन आर चंद्रवंशी जी (सहकारिता विभाग उपायुक्त),
सोशल जस्टिस लीगल फाउण्डेशन के को – फाऊंडर
श्री अनिल कुमार बनज जी (सहायक आयुक्त), मंत्रालय में पदस्थ अवर सचिव श्री डी एल भारती जी ,
गुरू घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के महासचिव डा. जे आर सोनी जी, कोषाध्यक्ष श्री जी आर बाघमारे जी उपस्थित हुए, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज संगठन से डा राजू मार्कंडेय जी ,डा दिनेश टंडन जी, कुलदीप जांगड़े जी, बुधराम सारंग जी, तुलाराम टंडन जी, एच डी मिरे जी (SCERT,) रायपुर जिलाध्यक्ष प्रगतिशील संगठन श्री सुभाष कोसरे जी,युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप श्रृंगी जी, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव अशोक बंजारे , हेमन्त भारद्वाज , कृपा राम चतुर्वेदी, कृष्णा कोशले, रविन्द्र मार्कंडेय ,अवध बघेल ,घन्सू सायतोडे, प्रेम टंडन
छत्तीसगढ़ीया सर्व समाज महासंघ के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्री राजा निर्मलकर, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता श्री दिनेश निर्मलकर,गरियाबंद जिला पंचायत सभापति एवं छत्तीसगढ़ सर्व समाज महासंघ के महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी श्रीमती धनमती यादव जी , श्रीराम साहू जी, बलौदा बाजार उद्योग विभाग में प्रबंधक श्री प्रमोद टंडन जी आदि सभी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए ।
इसी प्रकार अम्बेडकर चौक पर मुख्य आयोजक संगठन –भारतीय बौद्ध महासभा के पदाधिकारियों में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डा विष्णु बघेल जी, अध्यक्ष श्री बी एस जागृत साहब, वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डा आर के सुखदेव साहब , श्री बेनी राम गायकवाड़ जी , पूर्व पार्षद प्रतिनिधि श्री प्रकाश रामटेके जी , पूर्व पार्षद श्री सुनिल बांद्रे जी ,भोजराज गौरखेडे जी , उद्योग विभाग में अतिरिक्त संचालक श्री संजय गजघाटे साहब , मकरंद घोडीश्वार, दिलिप टेम्भुरने,जी एस मेश्राम, सुरेंद्र गोंडाने,महेश बोरकर, अनिल बंसोड,रतन डोंगरे, एम एम घोड़ी श्वार , प्रदीप रंगारी,महेंद्र गजभिए जी ,शेखर शेंडगे जी के साथ ही बौद्ध समाज ,सतनामी समाज, सर्व समाज के सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।मंच का सफल संचालन बौद्ध महासभा रायपुर के प्रमुख श्री प्रकाश रामटेके जी एवं बेनी राम गायकवाड़ जी ने किया ।
कार्यक्रम बेहद सफल रहा और अल्प सुचना पर बहुत संख्या में प्रबुद्धजन, महिलाओं की टीम उपस्थित रहे !