कोरबा : कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 47 जमनीपाली में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें पत्नी सतरूपा साहू की मौके पर मौत हो गई और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

घटना देर रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक ने पत्नी को चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत की नींद सुलाने के बाद दोनों बच्चियों के ऊपर भी वार किया, जिससे एक बच्ची की हालत गंभीर है। युवक ने वार करने के बाद खुद भी अपना नस काट लिया है।

खबर मिलते ही दर्री पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।