कोरबा : जिले के दीपका थाना क्षेत्र अन्तर्गत रहने वाली छात्रा रानी वैष्णव जो अपने कॉलेज से परीक्षा फॉर्म भरने के बाद अपने घर दीपका की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में कही दस्तावेज से भरी फाइल गिर गई, घर पहुंचने पर पता चला कि दस्तावेज से भरी फाइल कैरी बैग सहित कही गिर गई है,फाइल में आधार कार्ड 10वी 12 वी, मार्कशीट LLB कि मार्कशीट v अन्य और भी दस्तावेज हैं ,जिसकी सूचना दीपका थाने में रानी वैष्णव के द्वारा करा दिया गया है, रानी वैष्णव अपनी एफआईआर में लिखा है
प्रति,श्री मान थाना प्रभारी,
थाना दीपका,जिला कोरबा।
विषय: आधार कार्ड ,10वीं ,12वीं ,कॉलेज एलएलबी एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फाइल गुम होने की सूचना देने हेतु।
महोदय
सविनय निवेदन है कि मैं रानी वैष्णव, पिता श्री रामलखन वैष्णव, दीपका की निवासी हूं। दिनांक 4 दिसंबर 24 बुधवार को कोरबा से दीपका जाते समय मेरी महत्वपूर्ण दस्तावेजों से भरी फाइल रास्ते में कहीं गुम हो गई।मेरे गुमशुदा फाइल में आधार कार्ड,10वीं और 12वीं की ,LLB अंकसूचियां,कॉलेज के प्रमाण पत्र, अन्य जरूरी दस्तावेज।मैंने और मेरे परिवार ने फाइल को ढूंढने का भरसक प्रयास किया, लेकिन अब तक उक्त फाइल नहीं मिली है। अतः मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि मेरी गुमशुदा फाइल की रिपोर्ट सीएसईबी चौकी कोरबा में कर दी हूं ,आपको सूचना प्रेषित कर रही हूं ।यदि किसी व्यक्ति को यह फाइल मिलती है, तो वह कृपया निम्नलिखित मोबाइल नंबर पर संपर्क करे: 9039314018, ……..
सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।
प्रार्थी रानी वैष्णव
पिता का नाम: श्री रामलखन वैष्णव
पता: पाली रोड दीपका, जिला कोरबा
मोबाइल नंबर: 9039314018, 9340883511