*कोरबा – जिले के कुसमुंडा खदान में कोयला खनन में लगे प्राइवेट कंपनी जय अम्बे में दूसरी बार पलटा टीपर बाल बाल बचा टीपर ड्राइवर, आपको बता दें कि ये घटना शुक्रवार को रात्रि पाली में हुई है ड्राइवर को मामूली चोटें आई है, ऐसी ही घटना पिछले रविवार 8 दिसंबर को सुबह पाली में हुआ था, जिसमें कोयले से भरी हुई टीपर पलट गई, ड्राइवर से पूछताछ करने पर बताया कि ज्यादातर गाड़ियां खदान में चलने के लायक नहीं है, फिर भी चलाया जा रहा है, आधे से ज्यादा गाड़ियों का मेंटेनेंस सही नहीं है,बार बार गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाता है, ब्रेकडाउन गाड़ियों को भी ओके है बोलकर निकलवाया जाता है, कम्पनी के मैनेजर को सिर्फ़ और सिर्फ़ प्रोडक्शन से मतलब है, किसी के जान से नहीं , SECL के अधिकारियों का मुंह बंद है जो सेफ्टी का हवाला देते रहते हैं सुरक्षा नियम खदान के अंदर सिर्फ़ आपको बोर्ड पर देखने को मिलेगी, SECL के सुरक्षा अधिकारी प्राइवेट कंपनी में शायद निरीक्षण के लिए नहीं जाते इस वजह से ऐसे हादसे बार बार खदान के अंदर हो रहा है । फिलहाल अच्छी खबर यह की ड्राइवर को मामूली चोटें आई है ।