सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमुंडाp में दिनांक 21 12 2024 दिल शनिवार को महान गणितज्ञ –” श्रीनिवास रामानुजन”- के जयंती पर गणित मेला के साथ शिशु वाटिका–कक्षा नर्सरी,अरुण,उदय, प्रथम एवं द्वितीय कक्षा में – अध्यनरत करने वाले नन्हे मुन्ने भैया बहनों के माताओ का मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित की गई।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में- श्रीमती नीतू शर्मा, श्रीमती अनुपमा शर्मा, एवं श्रीमती मीनाक्षी शर्मा दीदी जी नारी शक्ति के रूप में उपस्थित होकर- मां सरस्वती, ॐ, एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया संस्था के प्राचार्य -श्री चिंतामणि कौशिक -नें शिशु वाटिका के 12 शैक्षिक व्यवस्था को समझाते हुए कहा कि- बालक की प्रथम गुरु माँ होती है, बालक माँ से ही सिखता हैं, इसलिए माँ अपने बच्चों को शिवाजी एवं विवेकानंद बना सकती है,मातृ सम्मलेन मे उपस्थित माताओ की ओर से सुझाव भी रखी गई पश्चात -श्री मति – नीतू शर्मा दीदी जी ने कहा कि -माँ की महिमा को कभी शब्दों में नहीं बांध सकते, माँ ही सृष्टि की सृजनहार, एवं पालनहार है श्रीमती अनुपमा शर्मा दीदी जी ने उपस्थित सभी माताओ को बधाई देते हुए आशीर्वचन प्रदान की!

अंत में आभार ज्ञापन-श्री दीपचंद जंघेला -आचार्यजी ने किया इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुरेश सोनी – आचार्य जी कर रहे थे उपस्थित सभी माताओ ने सजे हुए गणित मेला एवं शिशु वाटिका का दर्शन किया शिशु वाटिका प्रमुख – श्रीमती संजीता बोराल, श्रीमती भूमोती जंघेला, श्रीमती सुधा चौबे, श्रीमती हेमलता शर्मा, श्रीमती संगीता वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफल रहा समस्त आचार्य परिवार का सहयोग सराहनीय रहा!