रायगढ़ : कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चौथी मंजिल मकान नंबर 104 में गैस सिलेंडर बदलते समय आग लग गई। यह मकान रेलवे में लोको पायलट प्रवीण का है। बताया जा रहा है कि कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स से बहादुरी का परिचय देते हुए जलते हुए सिलेंडर को कमरे के बाहर निकाला। तब तक रसोई कमरा पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था।
आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को इस मामले की जानकारी दी। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जिंदल से फायर ब्रिगेड मंगवाया गया।
दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पानी की बौछार से आग पर काबू पाया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। फायर बिग्रेड के कर्मचारी एस के केशरवानी ने बताया कि डायल 112 के माध्यम से हमे अटल आवास में आग लगने की सूचना मिली। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिंदल के फायर बिगे्रड के साथ मिलकर आग को बुझाया गया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लगने की आशंका जताई जा रही है।