पूरे भारत देश में देश, धर्म, गौ-गंगा की सुरक्षा का संकल्प को लेकर विश्व हिंदू महासंघ ने अपनी इकाई छत्तीसगढ़ प्रांत में घोषणा की। जिसमें छत्तीसगढ़ प्रांत के अध्यक्ष सुमित विधानी जी, प्रांत के उपाध्यक्ष शिवम शुल्का जी ने अपनी जिले की कार्यकारणी का घोषणा किया जिसमें रायपुर जिले से यश शुक्ला जी को जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।
श्री शुक्ला जी धार्मिक क्षेत्र में पूर्व में भी कार्य करते आ रहे है। इस जवाबदारी से यश शुक्ला जी ने अपनी अहम भूमिका निभाने का शपथ लिया।