देशभर – यदि आप ट्रेन में सफर करने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, क्योंकि यदि आपने स्लीपर की टिकट ली तो उसमें दुनिया भर के भीख मांगने वाले किन्नर व बिना टिकट के बहुत से लोगों से आपका सामना होता है, जिसमें बहुत अधिक चोरी के मामले सामने आते हैं व कई जगह छेड़छाड़ के मामले आते हैं , यदि आप थोड़ा ज्यादा पैसे खर्च कर AC बोगी की टिकट बुक कराते हैं,तो वर्तमान में उसमें भी आपको कोई सेफ्टी नहीं मिलने वाली है , आपके बोगी में कोई भी बिना टिकट सफर कर रहा व्यक्ति जैसे, किन्नर भीख मांगने वाले लोकल कुछ भी बेचने वाले अंदर प्रवेश कर जातें हैं,जो रेल्वे की सुरक्षा को कमजोर साबित करती दिखाई दे रही है, इसमें सरकार की कमी है या रेलवे,के अधिकारियों के कार्यों में ,जनता को साफ साफ दिखाई दे रही है , की सिर्फ और सिर्फ़ जनता का पैसा लूटा जा रहा है, उनकी सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है।