नीरज निर्मलकर कि रिपोर्ट

: रायपुर : छतीसगढीया सर्व समाज महासंघ प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने संगठन का विस्तार किया एवं नई जिम्मेदारी के रूप में पदाधिकारी को दिया, इसमें महामंत्री, मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रमुख रूप से है।समाज के हित एवं संगठन के अनुरूप कार्य करने के लिए तथा संगठन के ढांचा को सुधारने एवं आगे बढ़ाने के लिए आपको निम्न पदों पर नियुक्त किया जाता है। आशा के अनुरूप छत्तीसगढीया समाज को जोडने का काम करे । उमाकांत वर्मा – मनवा कुर्मी समाज महासचिव प्रशासन, नरेश रजवाडे रजवाडे समाज, महामंत्री संगठन गगन कुम्भकार – प्रजापति कुम्हार समाज मिडिया प्रभारी, दिनेश निर्मलकर, धोबी समाज प्रवक्ता, यशवंत यादव यादव समाज प्रवक्ता,छत्तीसगढीया सर्व समाज महासंघ से जुडे समस्त प्रदेशाध्यक्ष महासंघ के पदेन उपाध्यक्ष होगे । अन्य नियुक्ति समाज से प्राप्त प्रस्तावित नामो के आधार पर बाद में किया जायेगा । नव नियुक्त पदाधिकारियों ने प्रदेश के अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो समाज में जिम्मेदारी दी है। उनका ईमानदारी से पालन किया जाएगा ,साथ ही साथ सभी समाज प्रमुखों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है, नव नियुक्त पदाधिकारीयों को समाज के लोगों ने बधाई दी है ।