कोरबा – जिले के बाँकी मोगरा क्षेत्र घुडदेवा वार्ड क्रमांक -64 पानी टंकी दफाई में वर्ष 2016 में जिला खनिज न्यास संस्थान मद से कुल राशि 25.57 लाख मे बना नया उप-स्वास्थ्य केन्द्र जो विगत 8 वर्षों से बंद पड़ा था जिसका लाभ स्थानीय लोगों कों नहीं मिल पा रहा था। भाजपा युवा नेता आदित्य चौधरी जी के द्वारा लगातार कटघोरा के लोकप्रिय विधायक प्रेमचंद पटेल जी को अवगत कराया गया ,स्थानीय लोगों के समस्या को बताया गया जिसके फलस्वरूप आज जिले के स्वास्थ्य विभाग की शहरी कार्यक्रम प्रबंधक (CPM) ज्योत्सना पैकरा जी, जी.आर.बरेठ जी ,अनिता चन्द्रा जी एवं उनकी टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया और 7 दिवस के भीतर उप-स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन कर इसका लाभ वार्ड वासियों को प्रदान किया जायेगा।।




