कोरबा -गेवरा SECL क्षेत्र में आने वाले मनगांव में बने साइलो को आज दिनांक 10/01/2025 सुबह से पार्षद उम्मीदवार राहुल कैवर्त द्वारा मनगांव के ग्रामीणों द्वारा बंद करा कर धरना में बैठें हुए हैं,पुनर्वास ग्राम मनगाँव (लक्ष्मण नगर) में एस.ई.सी.एल. गेवरा क्षेत्र के द्वारा (C.H.P.) साइलो बंकर का निर्माण किया गया है जिसके कारण ग्राम मनगांव (लक्ष्मण नगर) को पुनः विस्थापित किया जा रहा है। और इस पुनः विस्थापन प्रक्रिया में ग्राम वासियों के मकानो एवं अन्य परिसम्पत्तियों का मुल्यांकन किये एक वर्ष से अधिक हो गया है किंतु अभी तक ग्राम वासियों को परिसम्पत्तियों का मुवाउजा भुगतान एवं बसाहट प्रदान नहीं किया गया है जबकि पूर्व में दिनांक 26.11.2021 को एस.ई.सी.एल. गेवरा क्षेत्र के द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया था कि (C.H.P.) साइलो बंकर के संचालन के पूर्व ही गांय को पुनः विस्थापित कर दिया जायेगा। लेकिन (C.H.P.) साइलो बंकर के संचालन शुरू हुये एक वर्ष से अधिक समय हो चुका है फिर भी गांव को पुनः विस्थापित नहीं किया गया है जिससे ग्राम वासियों को निम्नलिखित परिशानियों का सामना करना पड़ रहा है।(1) (C.H.P.) साइलो बंकर के संचालन से गांव प्रदुषित हो रहा है।(2) ग्राम मनगांव (लक्ष्मण नगर) के मकानों एवं परिसम्पत्तियों का मुल्यांकन किये एक वर्ष से अधिक हो गया है इसके बाद किसी का मकान टुट रहा है तो किसी का बाऊण्ड्री वाल गिर गया है एवं किसी का बोरवेल खराब हो गया है यदि मुवाउजा में देरी किया जा रहा है। तो उनके निर्माण में जो भी लागत आयेगी उसका पुनः मुल्याकंन करके मुवाउजा दिया जाये।(3) टीपर रोड मुख्य मार्ग को स्थानांतरित करके गांव के समीप किया जा रहा है। जिससे गांव और प्रदुषित होगा एवं दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जायेगी ।(4) बसाहट ग्राम मनगांव (लक्ष्मण नगर) से आदर्श नगर कुसमुण्डा मार्ग पुरी तरह जर्जर हो चुकी है जिससे स्कूल विद्यार्थीयों एवं आमजन को आवागमन में परेशानी हो रही है जब तक गांव का पुनः विस्थापन नहीं हो जाता तब तक सड़क का जिर्णोधार किया जाये ।(5) गांव के समीप रेल लाईन का जाल बिछाया जा रहा जिसमें पशुओं का आये दिन दुर्घटना से मृत्यु हो रही है।(6) ग्रामवासियों को मुवाउजा राशि की जानकारी एवं बसाहट पात्रता की सूची दी जाये।

पूर्व में दिनांक13-9-2021 पत्र के माध्यम सेआश्वाशन दिया गया था ,अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम), कटघोरा को संबोधित करते हुये दिनांक 13-9-2021 से उक्त सीएचपीलोड आउट सिस्टम के निर्माण कार्य’ को बंद करने का नोटिस दिया गया था कि दिनांक 13-9-2021 को, ग्राम सभा में तहसीलदार ने आपको उक्त सम्बंधित मुद्दों को सुलझाने के लिए एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए आग्रह किया था। बैठक में आपने सीएचपी के संचालन शुरू होने के बाद मनगाव ग्राम मे प्रदूषण बढ़ने और अन्य कठिनाइयों की आशंका जाहिर करते हुए पुनर्वास की मांग की गयी हैं।तदनुसार दिनांक 18-10-21 तथा 23-10-21 को कार्यालय महाप्रबन्धक, गेवरा क्षेत्र में आपके एवं मनगाव ग्राम के ग्रामीणों के साथ दो बैठकें आयोजित की गई हैं, जिनमे सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस संदर्भ में आपको सूचित किया जाता है कि नए सीएचपी के कारण भविष्य में होने वाले प्रदूषण की आशंका और अन्य कठिनाइयों को देखते हुए गांव को दूसरे स्थान पर पुनर्वासित करने की आपकी मुख्य मांग पर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा सहमति व्यक्त की जा चुकी है तथा उक्त गांव पुनर्वास की समस्या को जिला प्रशासन, कोरबा के समन्वय, मदद एवं दिशानिर्देशानुसार पूर्ण किया जायेगा। इसके लिए एसईसीएल, मुख्यालय को विस्तृत अध्ययन और व्यापक प्रस्ताव तैयार करने हेतु संबंधित डेटा तैयार करने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। तथापि, आपको यह आश्वासन दिया जाता है कि इस मुद्दे को तत्काल आधार पर उठाकर निस्तारण किया जायेगा और नए सीएचपी संचालन शुरू होने से पहले गांव पुनर्वास की समस्या को हल कर दिया जायेगा l

परन्तु अब मनगांव के पार्षद उम्मीदवार राहुल कैवर्त नगर पालिका मन गांव वार्ड नंबर 30 ने ग्रामीणों के साथ अनिश्चित कालीन धरना पर बैठने की चेतावनी देते हुए कहा कि पूर्व में उनके साथ विश्वाश घात किया जा चुका है अब वे बिलासपुर सीएमडी के पत्र के आने के बाद ही अपना धरना प्रदर्शन समापन करेंगे।