Makar Sankranti 2025 : मकर संक्रांति 12 संक्रंतियों में सबसे महत्वपूर्ण है. यह पर्व हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है. हिन्दू धर्म में इस दिन स्नान और दान करना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना और जरूरतमंदों को दान करने से घर परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. ऐसे में आज हम आपको मकर संक्रांति के दिन स्नान करने का कौन-सा समय सबसे अच्छा है, इस आर्टिकल में आगे बताने जा रहे हैं ताकि आप भी मकर संक्रांति के दिन पुण्य फल की प्राप्ति कर सकें.

मकर संक्रंति के दिन स्नान का शुभ मुहूर्त क्या है –

मकर संक्रांति के दिन महापुण्य काल की शुरुआत सुबह 9:03 मिनट से सुबह 10:48 मिनट तक रहेगा. इसके साथ ही पुण्य काल सुबह 9:03 मिनट से शाम 5:46 मिनट तक रहेगा. वहीं, ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5:27 मिनट से 6:21 मिनट तक रहेगा. तो आप इन मुहूर्तों में गंगा स्नान कर सकते हैं.

मकर संक्रांति पर गंगा स्नान करने का महत्व – 

मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. मान्यता है इस दिन गंगा स्नान करने से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है.

मकर संक्रांति के दिन क्या पढ़ें मंत्र – 

ॐ ह्रीं सूर्याय नमः.

ॐ सूर्याय आदित्याय श्री महादेवाय नमः

नमस्कारं च देवेशं लोकनाथं जगतां पतिं. सूर्यमस्तकं बध्यं ब्राह्मणं बद्धमाश्रयेत्॥

ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्।।

नमस्कारं च देवेशं लोकनाथं जगतां पतिं।

सूर्यमस्तकं बध्यं ब्राह्मणं बद्धमाश्रयेत्॥

मकर संक्रांति का महत्व  – 

जब सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण में जाता है और मकर राशि में प्रवेश करता है, तो यह सर्दियों के अंत को दर्शाता है, जिससे मकर संक्रांति न केवल धार्मिक रूप से बल्कि मौसमी रूप से भी महत्वपूर्ण है.