एनएल चौहान

छत्तीसगढ़ (कोरबा) ; हम बात कर रहे हैं आदर्श नगर कुसमुंडा शाखा की जो कोरबा जिले अंतर्गत है, यहां शाखा से लगे एटीएम के छत की स्थिति ऐसी है की वह किसी भी वक्त गिर सकती है,और ना ही यहां के एटीएम का AC काम कर रहा और ना ही बैंक का , कभी बैंक में सर्वर की समस्या तो कभी एटीएम का सर्विस फैल रहता है ,खाता धारकों की भीड़ इतनी ज्यादा होती है की एक निकासी करने में आपको कम से कम आधे घंटे का समय जरूर देना पड़ेगा, आखिर क्यों लोगों को अपने ही पैसे निकालने और जमा करने में इतनी परेशानियों का सामना करना अभी भी पड़ रहा है , आदर्श नगर कुसमुंडा के भारतीय स्टेट बैंक में लगभग हजारों लाखों की संख्या में लोगों के बैंक खाता है , फिर भी इस शाखा का निकासी व जमा पटल सिर्फ 2 ही है भारतीय स्टेट बैंक का ये हाल सिर्फ कुसमुंडा में ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के कई शाखाओं की स्थिति इसी प्रकार से बनी हुई ही है वहीं हम अगर बात करें प्राइवेट बैंक की तो वहां हर सुविधा देखने को मिलती है, निश्चिततौर पर इस शाखा में सुधार की आवश्यकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *