कबीरधाम : राज्य के बहुचर्चित दो हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा व बेटे हरीश लखमा को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले को लेकर गुरुवार को कबीरधाम जिले के दौरे पर पहुंचे कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने ये घोटाला किया है। इस मामले में कई लोग जेल में है। ईडी इसकी जांच कर रही है। जांच के बाद हाल में ही पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया गया है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि ईडी के पास प्रमाण है। कई लोग जेल में हैं। कवासी लखमा खुद उस विभाग के मंत्री रहे हैं, ऐसे में उनके ऊपर आंच आना संभव है। डिप्टी सीएम ने कवासी लखमा के अनपढ़ होने वाले बयान पर कहा कि अगर उनका भाव है तो उन्हें जनप्रतिनिधि नहीं होना चाहिए। अगर जनप्रतिनिधि भी है तो ऐसे नहीं बोलना चाहिए। बहुत सारे ऐसे अधिकारी हैं, जिनको दिखता भी नहीं, उनके साथ कई असिस्टेंट काम करते हैं। ऐसी व्यवस्था भी है। घोटाले के बाद ऐसे आप बोल दें तो मैं नहीं समझाता क्या स्थिति है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कवर्धा प्रवास के दौरान विभिन्न धार्मिक आयोजनों में सहभागिता करते हुए प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। कवर्धा के सरदार पटेल मैदान में आयोजित पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ और श्री शिव पुराण में विधिवत पूजा-अर्चना की। यह महायज्ञ 14 जनवरी से प्रारंभ होकर 22 जनवरी तक चलेगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। उन्होंने यज्ञ स्थल की परिक्रमा की और वहां उपस्थित श्रद्धालुओं से भी मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि धार्मिक आयोजनों का महत्व केवल आध्यात्मिक लाभ तक सीमित नहीं है, बल्कि ये समाज में सद्भावना और एकता का संचार भी करते हैं। जहां संत और साधु का आगमन होता है, वह क्षेत्र भी समृद्धि और शांति का केंद्र बन जाता है। उन्होंने इन आयोजनों को समाज को जोड़ने और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का सशक्त माध्यम बताया। कबीरधाम जिले में इस प्रकार के धार्मिक आयोजन की परंपरा लंबे समय से रही है। इन आयोजनों को और भी विशेष बना दिया।