कोरबा : SECL गेवरा मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में आज सुबह सैकड़ों बेरोजगार ग्रामीण युवकों ने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन ग्राम भिलाई बाजार, उमेंदीभाठा, मुड़ियानार, सलोरा, पंडरिपानी, नावापारा, रलिया, केसला और बरभाटा के युवकों द्वारा किया गया, जिन्होंने SECL प्रबंधन पर बाहरी लोगों को रोजगार देने का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार ठेका श्रमिक रोजगार प्रबंधन से संपर्क कर चुके हैं और बेरोजगारी की समस्या को लेकर पत्राचार भी किया है, लेकिन प्रबंधन ने किसी भी स्थानीय युवक को रोजगार नहीं दिया। इसके बजाय, बाहरी व्यक्तियों को नौकरी दी जा रही है, जिससे स्थानीय युवकों में गुस्सा और आक्रोश उत्पन्न हुआ है।

इस मामले को लेकर जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने आज सुबह 9 बजे से महाप्रबंधक कार्यालय के दोनों गेट में तालाबंदी कर दी और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने इस मुद्दे पर जल्द कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि अगर स्थानीय युवकों को रोजगार नहीं दिया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।