गाजियाबाद : गाजियाबाद में कंचन पार्क में एक मकान में आग लग गई. जानकारी के अनुसार मकान के तीसरे फ्लोर में आग लगी है. आग लगने के समय तीसरे फ्लोर पर कुल 8 लोग थे. जिसमें से 4 को बचाया गया है.

इस दर्दनाक हादसे में एक महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. घर की दीवार को तोड़कर लोगों को बचाया गया. आग पर काबू पाने से बाग में झुलसे एक महिला और तीन बच्चों के शव बाहर निकाले गए.  

आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं लग पाया है. आग में झुलसे अन्य लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है.