कोरबा : कोरबा में बुधवार की सुबह सुबह चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। जिला परिवहन कार्यालय के सामने संचालित सात दुकानों में धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने खाने पीने का सामान,लैपटॉप और चिल्लर पैसों की चोरी कर ली।

कार्यालय के सामने अधिकतर गुमटीनुमा दुकानें है जहां सुविधा केंद्र और डेली निड्स की दुकानें लगती है। सुबह सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे उन्हें चोरी की जानकारी मिली। चोरों ने रॉड या फिर तब्बल से दुकान के दरवाजे को टेढ़ा कर भीतर घुसे फिर वारदात को अंजाम दिया।

चोरी की इस घटना में कितने का माल पार हुआ है,इस बात का पता तो नहीं चल सका है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से पुलिस की सक्रियता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है।