कोरबा : रामपुर(करतला) के पेट्रोल पंप के मालिक संतोष गोयल से लगभग 6 लाख की लूट। पम्प से अपने घर सक्ति जाने वाले रास्ते यानी खडग़ांव के रास्ते मे आज शाम लगभग 5 बजे अन्धरीकोना के पास हुई घटना। लुटेरे ने लाठी से पीट कर संतोष गोयल को घायल कर पैसे लेकर जंगल की ओर फरार हो गया। वहीं घटना की जानकारी करतला पुलिस को दे दी गई है, पुलिस कर रही है मामले की जांच ।