कोरबा – जिले के कुसमुंडा- क्षेत्र में आज कुसमुंडा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय, कुसमुंडा मे श्री राजीव सिंह, महाप्रबंधक, कुसमुंडा क्षेत्र के मुख्य आतिथ्य मे बड़े हर्षिउल्लास के साथ यह राष्ट्रीय पर्व मनाया गया l

सर्पप्रथम मुख्य अथिति के द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के स्टेच्यु पर पुष्पहार अर्पित कर उनकी पूजा अर्चना किया गया जिसमें उपस्थित सभी विभागाध्यक्ष, AJCC ने भी अपनी आराधना और पुष्प अर्पित किये l तत्पश्चात मुख्यातिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्र गान के साथ तिरंगे को सलामी दी गयी l

मुख्य अतिथि एवं अतिथियों के मंचशीन पश्चात् कोल इंडिया सॉन्ग के सम्मान मे सभी अतिथिगण अपने-अपने स्थान पर सम्मान मे खड़े रहें lSECL के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के सन्देश को कार्मिक प्रबंधक श्री पी के सिंह द्वारा वाचन किया गया l श्री एस के मल्लिक महाप्रबंधक (का )/ क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ से एवं उपस्थित सभी अतिथियों का पुष्प से स्वागत करते हुऐ स्वागत सम्बोधन प्रस्तुत किया गया साथ उन्होने गड़तंत्र दिवस के महत्त्व पर अपने प्रकाश डाले l कार्यक्रम मे उपस्थित सभी क्षेत्रीय समन्यवय समिति सदस्यों ने आज के विषय पर अपने -अपने विचार रखें l अंत मे मुख्य अतिथि श्री राजीव सिंह महाप्रबंधक क्षेत्र जी ने अपने उद्बोधन मे कुसमुंडा क्षेत्र के सभी कर्मचारीयों और अधिकारियो को 76वें गड़तंत्र दिवस की बधाई दीं और उन्होने कहा की इस कुसमुंडा क्षेत्र ने बड़े बड़े कारनामें किये है हलाकि इस वर्ष क्षेत्र के लिए यें मुश्किल दौर है किंतु मुझे पुरा यकीन है 35 M T तक का उत्पादन जरूर हमारे कर्मवीर साथी कर लेंगे l इस क्षेत्र ने हमें बहुत कुछ दिया है अब हमें अपना फर्जी अदा करने की बारी है ll इसी के साथ ही विभिन्न विभागों के लगभग 80 से उत्कृष्ट अधिकारियो एवं कर्मचारियों को उनके कार्य कुशलता के लिए पुरस्कृत भी किया गया l इस कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री पार्थ मुख़र्जी, महाप्रबंधक (खनन ) कुसमुंडा परियोजना, एरिया जेसीसी, एरिया वेलफेयर कमिटी, एरिया सेफ्टी कमिटी, सिस्टा, कौंसिल, ओबीसी असोसिएशन, एरिया हाउसिंग, एरिया स्पोर्ट्स कमिटी के सदस्यों के साथ- साथ बड़ी संख्या मे विभिन्न विभागों के अधिकारी -कर्मचारीगण उपस्थित रहें l